डाकघर में करोड़ों के गबन का किया खेल । दो डाककर्मी गये जेल।
उतरौला –(बलरामपुर जनपद के उतरौला उपडाकघर में 2 डाककर्मियों ने ही जनता के जमाधन का 1करोड़ 60 हजार 249 रूपये के गबन का खेल यह समझकर कर दिया कि हम रकम डकार जायेंगे ।इस बारे में विभाग को पता नहीं चल पायेगा ।लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया और आज यह दोनों कर्मचारी सलाखों के पीछे जा चुके हैं । आपको बता दें कि इस उपडाकघर में प्रत्येक कार्यदिवस में जो रूपया जनता के द्वारा अपने खातों में जमा किया जाता है उस धनराशि को उसी दिन भारतीय स्टेट बैंक में जमा करके डाक्यूमेंट उच्च अधिकारियों को भेजना पड़ता है । लेकिन इन दोनों डाककर्मियों ने आपस में मिलीभगत कर बिना धन जमा किये केवल डाक्यूमेंट विभागीय अधिकारियों को कई दिनों तक भेजते रहे ।और वह सारा रकम खुद डकारते जा रहे थे । उच्च अधिकारियों ने जब उपडाकघर उतरौला का रिकार्ड चेक किया तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि लगभग 10 बार बैंक में जो जमाधन का रिकॉर्ड भेजा गया था वह धन असलियत में जमा ही नहीं किया गया। इस सम्बंध में अशोक कुमार सहायक अधीक्षक उपमंडल बलरामपुर के द्वारा उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी जांच जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी ललिया ने किया।जांच के दौरान उस समय के तत्कालीन पोस्ट मास्टर नरेन्द्र प्रताप जो बस्ती जनपद के निवासी हैं तथा उनके सहयोगी सुनील कुमार निवासी खरगूपुर जनपद गोण्डा प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जिससे दोनों डाककर्मियों की नौकरी भी खतरे में पड़ गयी है ।