घर के बाहर मिला वृद्धा का शव। सर और चेहरे के पास गंभीर चोट के निशान —
यूपी के हमीरपुर जिले में आज सुबह एक वृद्ध का शव घर के बाहर पड़ा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने उसे गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम सहित सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। प्रथम दृष्टया घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। सुमेरपुर कस्बे के अंबेडकर नगर निवासी राम बिहारी का शव आज सुबह स्थानीय लोगों ने घर के बाहर पड़ा देखा। तो पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को वृद्ध के शव पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि वृद्ध घर पर अकेला रहता था। और उसके बेटे दिल्ली में रहकर काम करते हैं।। परिजनों का कहना है कि वह रात के समय मृतक को खाना देकर गए थे। सुबह देखा तो मृत मिले। सर और मुंह में चोट है परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं । पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पीएम के लिए भेज जांच में जुट गयी है।