गलत काल लग जाने से बना अवैध संबंध । इसी चलते हुई महिला की हत्या
पूरा मामला बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र के गांव सिंहपुर का है । जहां पर बीते 9 जुलाई को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था। लाश बरामदगी के समय पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था। वादी तिवारी यादव जो सिंहपुर गांव का चौकीदार है उसने थाना ललिया को सूचना दिया था कि ग्राम सिंहपुर के निकट नाले में एक महिला का शव पड़ा है, इस सूचना पर थाना ललिया की पुलिस व फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए थाना ललिया में मु0अ0सं0-74/25 धारा-103(1),238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि
मृतका की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के साथ हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। इस बीच मृतका की शिनाख्त रागिनी (उम्र 20 वर्ष) पुत्री रामबली केवट जनपद प्रयागराज के रुप में हुई तथा प्रकाश में आया कि मृतका की हत्या विनोद कुमार पुत्र रामनारायण वर्मा द्वारा की गयी है जो कि ग्राम सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर का मूल निवासी है । जिसे मुखबिर की सूचना पर सिकटिहवा मोड़ नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा 2 अदद मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेजा जा रहा है