दबंगों ने घर में घुसकर किया मारपीट। कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल। दो का टूटा हाथ। पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही।

बलरामपुर – यह मारपीट का पूरा मामला थाना और नगर पंचायत पचपेड़वा के इन्द्राडीह का है । यहां की रहने वाली रीता और उसके परिजनों ने बताया कि बीते 18 जून को बगल में रहने वाले भुलई का लड़का और हमारा लड़का खेत में भैंस चराने गये थे वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । इसी बात को लेकर भुलई के घर वालों ने शाम को हमारे घर पर धावा बोलते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मौजूद सभी लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घर के अंदर मौजूद हमारी एक 18 वर्षीय बेटी को जबरन अपने घर में घसीट कर बुरी नीयत से उठा ले गये। उसे जमीन पर पटक कर उसका कपड़ा फाड़ दिया। और जबरदस्ती छेड़खानी करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। लेकिन उसने विरोध करते हुए भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। रीता देवी ने बताया कि इधर दबंगों ने मारपीट करते हुए हमारे पति और बेटे का हाथ तोड़ दिया। मुझे और मेरे छोटे छोटे बच्चों को भी बुरी तरह से मारपीट घायल कर दिया। जिसकी लिखित तहरीर थाना पचपेड़वा में देने के बाद पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा न पंजीकृत करके बल्कि मामूली धाराओं में एफआईआर तो लिखा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया । रीता देवी का आरोप है कि थाना पचपेड़वा की पुलिस विपक्षियों से मिली हुई है क्योंकि उनके पास पैसा और राजनीतिक पहुंच दोनों है। इसलिए हमें इंसाफ नहीं मिल रहा है । पुलिस किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
30 ° C
30 °
30 °
68 %
3.9kmh
96 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!