बेरहम पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली :- बेटे की हुई मौके पर मौत ।

शाहजहांपुर –जनपद शाहजहाँपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के निजामगंज मोहल्ले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर आ रही है। पिता पुत्र के झगडे में बेरहम पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही 32 बर्षीय बेटे हर्षवर्धन के सीने पर गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया है। गोली की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने घर के बाहर से देखा तो हर्षवर्धन खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा तड़प रहा था। कुछ ही देर बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही सीओ तिलहर और कोतवाल भारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी पिता को बंदूक सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है, कि घरेलू विवाद के चलते घर के अंदर ही पिता ने अपने बेटे हर्षवर्धन को अपनी ही लायसेंसी बंदूक से गोली मार दी है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ओमकार गंगवार चीनी मिल से रिटायर एक कर्मचारी था। जिसका अपने ही बेटे हर्षवर्धन से आये दिन झगड़ा हुआ करता था। बीते 14 जुलाई की देर शाम को भी बाप बेटे में झगड़ा शुरू हो गया इसी दौरान बेटा हर्षवर्धन हथौड़ीनुमा हथियार लेकर पिता को मारने दौड़ा जबकि पिता के हाथ में खुद की लाइसेंसी बंदूक मौजूद थी । इसी दौरान बंदूक से निकली हुई गोली ने कलेजे के टुकड़े का कलेजा ही छलनी कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि एसपी दीक्षा भांवरें ने दोनों के बीच छीना झपटी में गोली चलने की बात बताई है जो गले से नीचे नहीं उतरता। बहरहाल घटना जैसे भी हुई हो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मोहल्ले वालों ने बताया कि हर्षवर्धन का आचरण ठीक नहीं था वह आये दिन घर मे उत्पात मचाता रहता था। घटना के दिन भी हर्षवर्धन अपने पिता ओमकार पर हमला करने के लिए दौड़ा था । कि तभी आत्मरक्षा में ओमकार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। हालांकि, मृतक के भाई आलोक ने दावा किया है कि हर्षवर्धन ने बक्से का ताला तोड़कर बंदूक निकाली थी और छीना-झपटी के दौरान गोली चल गई,जो उसके सीने में लगी। सच्चाई जो भी हो ।पुलिस फोरेंसिक फील्ड यूनिट की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।आरोपी पिता ओमकार गंगवार को लाइसेंसी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया गया है। तथा पुलिस मामले की गहनता सेजांच कर रही है मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
80 %
1.9kmh
100 %
Sun
27 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
31 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!