सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर में किया गया यातायात नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी यातायात* के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात उमेश सिंह मय टीम द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज जनपद बलरामपुर में सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा पंपलेट वितरित किया गया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, 02 पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिये जागरुक भी किया गया।


