युवती का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।

महराजगंज (बलरामपुर) जनपद के थाना महराजगंज तराई के एक गांव की रहने वाली 19 बर्षीय युवती को कुन्नू पुत्र बिस्मिल्ला निवासी ग्राम दुंदुरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर निवासी बहला फुसला और लालच देकर भगा ले गया था । तथा उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ जबरन शादी कर लिया। इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा लिखित तहरीर देने के बाद थाना महराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 63/25 धारा 87 बीएनएस व 3(2)(V) SC/ST act पंजीकृत किया गया । जिसके बाद आरोपी कुन्नू को पुलिस ने परसपुर मोड़ थाना महराजगंज तराई के पास से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
