समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल व प्रेम कुमार ने लगवाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर।

( बलरामपुर )जिले के विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा में देवपुरा चौराहा के प्रेम जन सेवा केन्द्र पर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल व प्रेम कुमार गुप्ता ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही

विश्राम गुप्ता (पोस्टमास्टर) तथा प्रेम कुमार गुप्ता (जनसेवा केंद्र संचालक) ने अहम भूमिका निभाया। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में 141 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया ।44 मरीजों को परीक्षण हेतु अस्पताल बुलाया गया । जांच के दौरान 37 वृद्ध मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया, । इसके अलावा कई लोगों के आंखो‌ का लेंस कमजोर होना पाया गया जिन्हें चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया, । चिकित्सा शिविर में आए सभी लोगों को बताया गया कि आंख को धुएं, धूल मिट्टी, और तेज धूप, तथा पसीने आदि से बचाव करें । लोगों को ताजा संतुलित आहार लेने का सुझाव भी दिया।इस मौके पर देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी के टीम से डाक्टर अविनाश सिंह भदौरिया एवं संदीप पाण्डेय ने आम जनता को नि:शुल्क रूप से अपनी सेवांए‌ प्रदान दिया जिससे क्षेत्र के निवासी कफी लाभान्वित हुए।इस कार्यक्रम में राजीव कैराती, विश्राम कुमार, साधू चरण, तुलसी राम यादव, राधेश्याम गुप्ता, राजेस कैराती, प्रेमकुमार , ग्राम प्रधान बालक राम यादव समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने लोगों को आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया और बताया कि सभी ज्ञानेंद्रियों में आंख सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है नयन है तो चयन है तभी संसार का दर्शन है वर्ना दुनिया में अंधेरा है समय पर आंखों का ईलाज नहीं कराने से गंभीर बीमारी बन जाती है उन्होंने कहा कि आंखों का मोतियाबिंद पक कर नासूर बन जाता है जिसपर ग्राम वासियों ने जमकर सराहना और प्रशंसा किया साथ ही आगामी जिला पंचायत सदस्य चुनाव वार्ड शिवपुरा में फुल सपोर्ट का आश्वासन भी दिया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
12.7 ° C
12.7 °
12.7 °
49 %
1.8kmh
0 %
Sat
13 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!