श्रावस्ती से बिन्देश्वरी पाण्डेय की रिपोर्ट —


श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गांव जानकीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां उर्मिला देवी अचानक घर से लापता हो गई है। जाते-जाते महिला घर की नगदी और जेवर भी अपने साथ ले गई, जिससे अब इस पूरी घटना पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।पति हिल्लेराम मजदूरी के लिए सुबह घर से बाहर चला गया और जब शाम को लौटा तो चार बच्चों को अकेला छोड़कर पत्नी गायब थी। उसने अपने बच्चों से पत्नी के बारे में पूछा तो बच्चे कुछ भी नहीं बता पाये। उसने पत्नी की तलाश में कई नजदीकी रिश्तेदारों से सम्पर्क किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक-हार कर पीड़ित पति ने कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया है। और खुद भी पत्नी की तलाश में जुटा हुआ है। पीड़ित पति ने बताया कि जब मैं मजदूरी करके शाम को वापस घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है और अंदर बच्चे अकेले बैठकर रो रहे हैं ।बच्चे मां को पुकार रहे हैं, रो–रोकर उनका बुरा हाल हैं । मेरे द्वारा पत्नी के बारे में पूछने पर बच्चे कुछ भी नहीं बता पाये। बहरहाल पीड़ित पति अब थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहा है।पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पति के अनुसार पत्नी ने न तो किसी से झगड़ा किया, न ही कोई जानकारी दिया। ऐसे में घर और बच्चों को अकेले छोड़कर चले जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े करता है। एक मां चार मासूम बच्चों को छोड़कर अचानक कहां चली गई? क्या मामला प्रेम-प्रसंग का है? या फिर कोई पारिवारिक विवाद?, इन सवालों की तलाश में अब पुलिस जुट गई है और पति भी बेतहाशा गांव-गांव रिश्तेदारों आदि के यहां पत्नी को खोजता नजर आ रहा है।