रिपोर्टर -परवेज
भागवत कथा का चल रहा आयोजन।

महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम अखबई के खेरापति आजी तालाब मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का आज दूसरा दिन।
कथावाचिका श्रेतांबरा जी ने कथा के माध्यम से कुंती के जीवन के संघर्षों के बीच भगवान के प्रति अटूट समर्पण और सांसारिक सुखों की याचना न करने का वर्णन किया, जिससे मनुष्य को जीवन की कठिनाइयों में ईश्वर को याद रखने की प्रेरणा मिलती है तथा
मृत्यु सैया में लेटे भीष्म पितामह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का वर्णन सुंदर ढंग से सुनाया। कहा कि भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।



